
पटना। बिहार के गया से चौंकाने वाली खबर आयी है, जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाने के लिए एफिडेविट बनवाया है।
युवक के मुताबिक वह अपनी इच्छा से हिंदू होना चाहता है। इस युवक का कहना है कि हिंदू धर्म उसे बचपन से आकर्षित करता रहा है। युवक ने कोर्ट में धर्म परिवर्तन की अर्जी लगाई है। बता दें कि मिसाब नामक युवक का कहना है कि उसकी डेट ऑफ बर्थ वर्ष 2000 की है, वह अब 21 साल का हो चुका है।
बचपन से ही उसे हिंदू के रस्म, पूजा पाठ पसंद आते हैं और यही वजह है कि अब लोग उसे प्रिंस के नाम से जानें। हालांकि धर्म परिवर्तन के पीछे जो राज है, वह भी सामने आ गया है। मिसाब के खिलाफ 3 महीने पहले एक हिंदू लड़की को भगा ले जाने के मामले में पोक्सो के तहत रामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में लड़की ने 164 के तहत दिए गए बयान में मिसाब को साफ तौर पर बचा लिया था। उसने कहा था कि मेरे साथ कोई गलत काम नहीं किया गया ना ही मुझे किसी ने भगाया है।
हालांकि जो बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक मिसाब को उस लड़की से प्यार है और इसी वजह से प्यार की चाहत में वह अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनना चाहता है।