ससुर को खाना खाने के लिए बुलाने गई थी बहू, अंदर से दरवाजा था बंद, खिड़की से झांककर देखा तो रह गई दंग

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। ससुर को दोपहर का खाना खाने के लिए पुत्रवधू बुलाने गई थी। उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखी तो दंग रह गई। यह सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोग जमा हो गये। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। यह मामला गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग न्यू माइनस का है।

यहां के आवास (संख्या एनएम/34) में सीसीएल कर्मी हीरामन महतो (54 वर्ष) परिवार के साथ रहते हैं। वह स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी में टायर मेंटेनेंस का कार्य करता था। बुधवार की दोपहर पुत्रवधू उसे खाना खाने के लिए बुलाने के लिए गई। उनके कमरे का दरवाजा बंद मिला। खिड़की से अंदर झांककर देखा गया तो वह रस्सी के सहारे झूल रहा था। यह देखते ही चीख-पुकार मच गई। परिजनों की चित्कार सुनकर अगल-बगल के लोग भी वहां जुट गए।

परिजनों ने बताया कि हीरामन पिछले कई माह से गंभीर रूप से बीमार चल रहा था। इससे वह काफी अवसादग्रस्त रहता था। मंगलवार को रांची स्थित अस्पताल से इलाज कराकर घर लौटा था। बुधवार को फंदे से झूल गया। परिजनों ने फिर इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, एसआई रतन कुमार और पुनीत उरांव घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है। मृतक का एक पुत्र और तीन पुत्री है। सभी शादीशुदा हैं।