पूजा से अंकित बना, फिर की लड़की से शादी… पुलिस चकराई, मामला कोर्ट में

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गोरखपुर की एक लड़की से फर्रुखाबाद की पूजा ने शादी कर ली। पूजा अब अंकित बन गया है। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराकर साथ रहने लगे।

पूजा अंकित बनने के बाद अब लिंग परिवर्तन करा रही है। लड़की गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों की शादी पर लड़की के पिता ने आपत्ति जाहिर की। उनका कहना है कि लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया गया है। जबकि लड़की प्रेम का नाम दे रही। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फर्रुखाबाद के निवासी अंकित उर्फ पूजा को पकड़कर गोरखपुर ले आई। इस असमंजस में पुलिस 164 का बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।

गुलरिया थाना के प्रभारी विनोद अग्निहोत्री का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, लड़की का बयान हो जाने के बाद ही कोई कार्यवाही हो पाएगी, यह लड़का ट्रांसजेंडर है या कुछ और? यह कोर्ट तय करेगी। बाद में इसकी जानकारी जैसे ही गाली बंद संस्था के संस्थापक मनीष कुमार को हुई तो यह संस्था अंकित यादव की मदद में दिन रात लगी हुई है।