नई दिल्ली। मुंबई और चेन्नई के बीच महामुकाबले के भारत की सबसे पॉप्यूलर क्रिकेट लीग का बचा हुआ सीजन दोबारा 19 सितंबर को शुरू होने जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर से खेला जाएगा। वहीं, लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, लीग का ऑफिशियल शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है।
जानकारी के मुताबिक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। पहला क्वालीफायर और फाइनल मैच दुबई में ही खेले जाएंगे। दूसरी ओर शारजाह में एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर समेत कुल 10 मैच खेले जाएंगे। बता दें, इस बचे हुए सीजन में कुल सात डबल हेडर्स खेले जाएंगे जिसमें से पहला डबल हेडर 25 सितंबर को होगा।
सभी टीमों को कम से कम एक मैच दोपहर में खेलना होगा। इसके पहले हो चुके मुकाबलों में दिल्ली और पंजाब अब तक आठ-आठ मैच खेल चुकी हैं, जबकि अन्य सभी टीमों के पास सात मैचों का दूसरा हाफ बचा हुआ है।


