पति ने की गे एप पर डेटिंग, पत्नी ने लगाई तलाक की अर्जी

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

बंगलूरु। बंगलूरु में एक महिला ने अपने पति की प्रोफ़ाइल दो गे डेटिंग वेबसाइट पर देखने के बाद तलाक की मांग की। महिला का दावा है कि उसकी शादी को तीन साल हो गए लेकिन अब तक पति ने शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं।

साल 2018 में महिला ने विक्रम नाम के शख्स से अरेंज मैरिज की। महिला बंगलूरु की एक बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, और विक्रम एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत है। विक्रम की यह दूसरी शादी थी। शादी के बाद दोनों जयानगर में रहने लगे। विक्रम शुरू से ही उससे कटा-कटा रहता था। पूछने पर उसने कहा कि वह अपनी पहली पत्‍नी के धोखा देने से परेशान है। इस मामले में फैमिली काउंसलिंग सेंटर के काउंसलर के मुताबिक, वह हर समय बहाने बनाता रहता था कि उसका दिल टूटा हुआ है। बाद में उसने अलग अलग कहानियां बनाना शुरू कर दीं। वह दहेज को लेकर शिकायत करने लगा। पिछले लॉकडाउन में महिला ने देखा कि विक्रम फोन से चिपका रहने लगा। इसके बाद महिला ने अपने पति की फोन एक्टिविटी पर नजर रखेगी। जिसके बाद उसने पाया कि उसने दो समलैंगिक डेट‍िंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल डाल रखी है और अपने पार्टनर्स से चैटिंग भी कर रहा है।

काउंसलिंग के दौरान विक्रम ने स्वीकार किया कि उसने डेटिंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल जरूर बनाई लेकिन किसी से संबंध नहीं रखे। लेकिन महिला ने रिश्ते को खत्म करने के लिए तलाक के लिए आवेदन दे दिया है।