विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घटहुआं कला के पंचायत सचिवालय में कृषि ऋण के लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया गया है। उक्त शिविर उप मुखिया अजीज अंसारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया है। वहां प्रतिनियुक्त कर्मी सह रोजगार सेवक रामदेनी राम, किसान मित्र राजकिशोर यादव व मिथलेश सिंह की उपस्थिति में केसीसी फॉर्म जमा किया जा रहा है।
रोजगार सेवक रामदेनी राम ने बताया कि 13 जुलाई को 15, 14 जुलाई को 22, 15 जुलाई को 18 और 16 जुलाई को 35 फॉर्म जमा किया गया है। वहीं उप मुखिया अजीज अंसारी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि शनिवार को जरूरतमंद लाभुक कृषि ऋण के लिए फॉर्म जमा कर दें। मौके पर बिरेन्द्र कुमार सिंह, रजायक अंसारी, जयप्रकाश गुप्ता, अखिलेश साह, अक्षय कुमार राम, नंदकुमार सिंह सहित कई अन्य लाभुक भी उपस्थित थे।