सड़क पार कर रहा था बीएयू कर्मी, तेज गति से आ रहे वाहन ने मारी जोरदार टक्‍कर

झारखंड
Spread the love

सड़क दुर्घटना में बीएयू कर्मी सहित दो की मौत

रांची। रांची-पतरातू मार्ग पर हाजी चौक के पास सड़क दुर्घटना में बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के कुलपति के ड्राइवर की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक गहनु मुंडा (52) कांके के कदमा गांव का निवासी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गहनु कदमा से अपनी बाईक से दोपहर लगभग 2.30 बजे ड्यूटी के लिए बीएयू जा रहा था। इसी क्रम में हाजी चौक के पास सड़क पार होने के क्रम में पतरातू से रांची की ओर तेज गति से जा रहे सफेद रंग का फोरच्युनर (जेएच 01 इए 0019) ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद फोरच्युनर भाग निकला। लोगों ने उसका पीछा किया और कांके रोड के गांधीनगर के पास उसे पकड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही कांके पुलिस घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी। सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और हाजी चौक रोड क्रॉसिंग में दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

दूसरी ओर रिंग रोड मनातू के समीप देर शाम लगभग 8.30 बजे टाटा हेरियर (बीआर 31 एके 9555) की चपेट में आकर बाईक सवार कमड़े निवासी राहुल नायक (25) की घटना स्थल पर मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक कांके से तिलता चौक की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से अनियंत्रित कार ने युवक को चपेट में ले लिया। इससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर कांके थाना प्रभारी नीरज कुमार दल बल पहुंचकर शव और कार को कब्जे में ले लिया था।