लंदन। विश्व में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ब्रिटेन से बड़ी खबर आई है। ब्रिटेन ने Pfizer-BioNTech की कोरोना वैक्सीन को 2 दिसंबर को स्वीकृति दी। अगले सप्ताह से वैक्सिनेशन का काम शुरू हो सकता है। ब्रिटेन कोरोना की वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश है।
कंपनी का दावा है कि आखिरी ट्रायल में वैक्सीन 95% असरदार पाई गई थी। ब्रिटेन ने 4 करोड़ खुराकें खरीदी हैं। कंपनी के चेयरमैन अल्बर्ट बोर्ला ने कहा है कि आज ब्रिटेन में इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए इजाजत पहनना कोविड के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक मौका है।
जानकारी हो कि ब्रिटेन में अब तक 10 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहां करीब 46 हजार लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है। वहां फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से ब्रिटेन में एक बार फिर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।