आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जमीन बिक्री के नाम पर प्रिंटिंग प्रेस संचालक के पुत्र ने एक महिला से 2.61 लाख रुपये ले लिये। अब वापस करने में आनाकानी कर रहा है। पैसे मांगने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार भी करता है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पैसा वापस कराने के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इसके बाद थाना के हस्तक्षेप से समझौता हुआ।
पीड़िता संगीता देवी ने जिले के सेन्हा थाना के सिठियो की रहने वाली है। वर्तमान में वह केनरा बैंक के सामने किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहती है। उसके मुताबिक लोहरदगा शास्त्री चौक स्थित साकेत प्रिंटिंग प्रेस के दीपनारायण प्रसाद के पुत्र निकेत दीप ने अपनी जमीन का पट्टा दिखाकर बेचने की बात कही। बरगला कर पैसे की ठगी कर ली। जमीन का एकरारनामा और रजिस्ट्री की बात करने पर वह बार-बार टालमटोल कर रहा है।
संगीता ने आवेदन में लिखा है कि उसने 17 अक्टूबर को 1.11 लाख रुपये बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर किया। इसी तरह 22 फरवरी, 2021 को 1.50 लाख उसी खाते में ट्रांसफर किया। यानी जमीन के एवज में 2.61 लाख रुपये दे चुकी है। एकरारनामा के लिए बोलने पर कहता है कि इतने पैसे में एग्रीमेंट नहीं होता है। कम से कम 5 लाख जमा करने पर करेंगे।
संगीता ने लिखा है कि अब जमीन बेचने से इनकार कर रहा है। दूसरी जगह जमीन ले लेने की बात कह रहा है। पिछले 7 महीने से मुझे दौड़ा रहा है। फोन करने पर ध्यान नहीं देता है। घर बुलाकर गायब हो जाता है। बात करने पर अपशब्द का भी प्रयोग करता है। मेरे पैसे को वह ब्याज पर लगा कर आमदनी कर रहा है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि पैसे को ब्याज के साथ वापस करते हुए उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस मामले में मामले पर निकेत दीप से बात करने पर उन्होंने कहा कि दो बार तीस-तीस हजार वापस किये हैं। जल्द ही वह सारे पैसे वापस कर देगा।
संगीता ने बताया कि थाना में समझौता हुआ। निकेत ने पूरी राशि का चार चेक दो महीने के अंतराल का काटकर दे दिया है।


