मुजफ्फरपुरः खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 10 से अधिक घायल

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना के एनएच 28 ओवरब्रिज के समीप एक खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चार लोगों की मौत और दस से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि सभी बारात से वापस लौट रहे थे। मोतिहारी से लौट रहे थे और गायघाट जा रहे थे। मृतक की पहचान रमेश तिवारी, अभिनव कुमार उर्फ सानू, मुकुंद कुमार ग्राम जारंग जनक सिंह टोला गायघाट एवं धर्मेंद्र कुमार दुबहा थाना सकरा सभी जिला मुजफ्फरपुर निवासी बताये गये हैं।

वहीं, मामले की जानकारी के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। घटनास्थल पर खुद एसएसपी जयंत कांत, एसडीओ पश्चिमी डॉक्टर अनिल कुमार दास, एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजने के साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गायघाट से मोतीपुर क्षेत्र में बस से बारात आई थी और लौटते वक्त एक होटल पर बस रुकी हुई थी। बस के पीछे भी कुछ लोग खड़े थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने खड़े लोगों को कुचल दिया और बस में भी जोरदार धक्का मार दिया।

इसके बाद ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त होकर वही पलट गया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गये हैं।