गया। बिहार में पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधी लगातार आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। बिहार के गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के पंचानपुर बाजार स्थित देवा कांप्लेक्स में स्थित श्री शंकर ज्वेलर्स से चोर सेंधमारी कर करीब आठ लाख रुपये के जेवरात ले गये।
कॉम्प्लेक्स के पीछे की जमीन खाली थी। जहां से चोरों ने चोरी करने के लिए रास्ता बनाया और दुकान के अंदर घुस गये। डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।