धनबादः करकेंद पासी धोड़ा में करंट से ससुर और बहू की मौत, ऐसे घटी घटना

झारखंड
Spread the love

धनबाद। दुखद खबर यह है कि धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद पासी धोड़ा में रहनेवाले एक ही परिवार के दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई।

घटना मंगलवार सुबह की है। मृतकों में 70 वर्षीय ससुर चमर पासी और 35 वर्षीय बहू गुड़िया देवी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:30 बजे बहू गुड़िया देवी टिन के बक्सा पर रखा टीवी को छुआ, तो उसे करंट लग गया। वहीं ससुर चमर पासी बहू को बचाने गया, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक चमर पासी का बेटा प्रकाश पासी चेन्नई में रहता है। वहीं घटना की सूचना पाकर पुटकी थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पंचनामा के बाद ससुर व बहू के शव को पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया है।

घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है। बताया गया कि प्रकाश पासी और गुड़िया देवी के 3 छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।