
मुजफ्फरपुर। बिहार में शराबबंदी के बावजूद बेखौफ शराब की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री जारी ही। तस्करों की ओर से नये-नये हत्थकंडे अपनाये जा रहे हैं और शराब की तस्करी की जा रही है।
बुधवार की देर रात बेनीबाद ओपी पुलिस ने एक ट्रक को छापेमारी कर जब्त किया। जब्त ट्रक की तलाशी ली गई और ट्रक में रुई की बोरियों के नीचे अवैध शराब के कार्टून छुपे मिले।
बियर सहित सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब जब्त की गयी है। हालांकि मौके से वाहन चालक फरार हो गया, लेकिन बेनीबाद पुलिस ट्रक को जब्त कर गायघाट थाने ले आयी है।