अंडे के 425 खाली कैरेट के नीचे मिली 48 लाख रुपये की शराब, लखनऊ से बेतिया जा रही थी खेप

अपराध बिहार
Spread the love

बगहा पुलिस ने शुक्रवार को 3052 लीटर शराब जब्त की है। विदेशी शराब को एक डीसीएम ट्रांसपोर्ट से उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लाया जा रहा था, जिसे बेतिया ले जाना था। ऐसे में नदी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौतम बुद्ध सेतु पुल से होकर शराब की बड़ी खेप बेतिया जा रही है।

डीसीएम ट्रांसपोर्ट के अंदर 650 कार्टून शराब थी। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 48 लाख रुपये है। शराब को अंडे के कैरेट के नीचे रखा गया था। बता दें कि चुनाव में मतदाताओं को लुभाने और मतदान को प्रभावित करने के लिए शराब के इस्तेमाल को रोकना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगी। पिछले कुछ दिनों से यूपी-बिहार बॉर्डर पर तस्करों से शराब की लगातार बरामदगी और इसकी तस्करी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी से यह साफ है कि चुनाव आयोग के लिए इस पर नियंत्रण पाना आसान नहीं होगा।

पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। इनसे शराब के धंधे से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। जानकारी के अनुसार, मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए उम्मीदवार शराब मंगा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन गौतम बुद्ध सेतु के एप्रोच पथ पर शराब से भरी गाड़ी को जब्त किया गया।