विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के सखुआही टोला में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुशहा गांव निवासी बैजनाथ सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मधु रंजन सिंह के रूप में की गई है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
बुधवार सुबह यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर कांडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जांच पड़ताल करने में जुट गई। मृतक की लाश के पास एक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी, जिसका नंबर (JH01DQ6085) है।