नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमआई) के मुताबिक देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कुल 269 डॉक्टरों की मौत हो गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जारी डेटा के अनुसार सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुई है, जहां यह संख्या 78 है। वहीं, उत्तरप्रदेश में 37 और दिल्ली में 28 डॉक्टरों की मौत कोरोना से हुई है।