- नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर नई पुरस्कार राशि की तय
- 120 नक्सलियों के विरुद्ध घोषित पुरस्कार राशि का नवीकरण
- पुरस्कार राशि उत्क्रमण करने से संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी दी
- वर्तमान में 173 नक्सलियों के विरुद्ध पुरस्कार उद्घोषणा प्रभावी
रांची । झारखंड के नक्सलियों पर एक करोड़ तक के इनाम घोषित किये गये हैं। राज्य सरकार ने नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर नई पुरस्कार राशि तय की है। 120 नक्सलियों के विरुद्ध घोषित पुरस्कार राशि का नवीकरण किया गया है। पुरस्कार राशि बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव की मंजूरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दे दी।
सीएम ने प्रस्ताव को मंजूरी दी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पीएलएफआई के फरार चल रहे छह सक्रिय नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर नए पुरस्कार राशि की घोषणा, 120 नक्सलियों के विरुद्ध पहले से घोषित पुरस्कार राशि का नवीकरण और एक भाकपा माओवादी के खिलाफ पद एवं पुरस्कार राशि का उत्क्रमण करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
106 नक्सली हो चुके हैं गिरफ्तार
ज्ञात हो कि वर्तमान समय में 279 नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार उद्घोषित है। इनमें से 106 नक्सली या तो गिरफ्तार हो चुके हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं अथवा पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। इस तरह फिलहाल 173 नक्सलियों के विरुद्ध पुरस्कार उद्घोषणा प्रभावी है।
इन पर एक करोड़ का इनाम घोषित
सरकार ने प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बुढ़ा के खिलाफ एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है। मिसिर बेसरा उर्फ सुनिर्मल जी उर्फ सागर, असीम मंडल उर्फ तिमिर उर्फ आकाश, अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पति राम मरांडी के खिलाफ एक करोड़ का इनाम घोषित किया गया है।
पुरस्कार की घोषणा दो वर्ष तक वैध
नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार की घोषणा दो साल तक वैध होगी। दो वर्ष के बाद पुनः नए पुरस्कारों की घोषणा की जा सकती है। पांच लाख रुपए तक पुरस्कार उद्घोषित करने का अधिकार पुलिस महानिदेशक को है। पुलिस अधीक्षक दो लाख रुपए तक पुरस्कार उद्घोषणा कर सकते हैं। इससे ऊपर की पुरस्कार राशि की घोषणा के लिए राज्य सरकार सक्षम है।