निलंबित IPS अनुराग गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रस्ताव को सीएम की मंजूरी

झारखंड
Spread the love

रांची । भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अनुराग गुप्ता (निलंबित) के विरुद्ध कार्रवाई करने के प्रस्‍ताव को मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से मंजूरी दे दी है। इस बाबत गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रस्‍ताव भेजा था।

श्री गुप्‍ता के खिलाफ The Prevention Of Corruption Act, 1988 की विभिन्‍न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

भारतीय पुलिस सेवा के झारखंड कैडर के 1990 बैच के अधिकारी श्री गुप्‍ता को राज्य सरकार ने 14 फरवरी, 2020 को सस्पेंड कि‍या था। तब वे अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात थे। उनके खिलाफ राज्यसभा चुनाव-2016 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए बड़कागांव की तत्कालीन कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को लालच देने और उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को धमकाने का आरोप है।