रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उर्दू शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द करने की मांग की है। संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि राज्य में प्राथमिक और मध्य विद्यालय में इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षकों के 4401 पदों विरुद्ध 689 कार्यरत हैं। इसकी अवधि विस्तार और वेतन मद में 55 करोड़ 80 लाख 90 हजार रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने प्रदान कर दी है। वेतन स्वीकृति पर संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। साथ ही, ईद को देखते हुए निदेशक प्राथमिक शिक्षा से समय रहते सभी डीएसई को आवंटन निर्गत करने की मांग की है।
संघ ने कहा कि वेतन के अभाव में शिक्षकों में घोर मायूसी उत्पन्न हो गई है। वे कई तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। कोविड-19 जैसी भयावह महामारी में कई शिक्षकों के परिवार इलाज को तरस रहे हैं। कई शिक्षकों के परिवार के सदस्य दम तोड़ चुके हैं। पवित्र माह रमजान महीनों से चल रहा है। चार दिन बाद महापर्व ईद है। आवंटन के अभाव में वेतन नहीं मिलने से उर्दू शिक्षकों का ईद फीका रह सकता है। समय की नजाकत को देखते हुए यथाशीघ्र उर्दू शिक्षकों के वेतन का आवंटन निर्गत किया जाना चाहिए।
संघ ने कहा कि राज्य में कार्यरत प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक शिक्षकों का आवंटन राज्य से निर्गत किया जा चुका है। उन्हें समय पर वेतन का भुगतान भी हो रहा है। हालांकि योजना मद में वर्ष 2015-16 में नियुक्त उर्दू शिक्षकों का आवंटन अब तक जारी नहीं किया गया है। प्राथमिक और मध्य विद्यालय के उर्दू शिक्षकों के आवंटन को लेकर कई बार संघ द्वारा ध्यान दिलाया गया है। इसके बावजूद अब तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है।
संघ ने मांग की है कि समय रहते उर्दू शिक्षकों का आवंटन शीघ्र निर्गत किया जाय, ताकि उन्हें महापर्व ईद में वेतन मिल सके। कोविड भयावह महामारी में आर्थिक समस्या आड़े नहीं आए।
उर्दू शिक्षक के जिलावार पद
जिला स्वीकृत/कार्यरत
रांची 399 /86
खूंटी 27/ 0
लोहरदगा 107/ 2
गुमला 52 /0
सिमडेगा 60 /0
पूर्वी सिंहभूम 398/ 2
सरायकेलाखरसावां 174/3
पश्चिम सिंहभूम 294/2
पलामू 192/80
लातेहार 135/2
गढ़वा 327/63
हजारीबाग 308/81
रामगढ़ 145/13
कोडरमा 100/13
चतरा 153/19
गिरिडीह 300/69
धनबाद 224/83
बोकारो 252/45
दुमका 53/2
जामताड़ा 60/9
साहेबगंज 117/21
पाकुड़ 160/6
गोड्डा 202/70
देवघर 102/20
कुल 4401/689