डेयरी टेक्नोलॉजी के दो छात्रों को कैट और जैट परीक्षा में मिली सफलता

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित हंसडीहा (दुमका) स्थित फूलो झानो दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के दो छात्रों को कैट व जैट परीक्षा में दोहरी सफलता हाथ लगी है। राज्य के इस एकमात्र दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के पहले बैच 2017-21 में 21 विद्यार्थी अध्ययनरत है। इनका पाठ्यक्रम सत्र जुलाई, 2021 में पूरा हो रहा है। सफल होने पर इन्हें बीएयू द्वारा बीटेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी की डिग्री प्रदान की जाएगी।

कॉलेज में पढ़ रहे छात्र आदित्य आनंद झा और छात्रा काजल कुमारी ने कैट और जैट की परीक्षा में दोहरी सफलता हासिल की है। दोनों छात्रों को देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में नामांकन का ऑफर मिल रहा है। धनबाद के निवासी आदित्य आनंद झा ने न्यू दिल्ली स्थित एपीजे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में दाखिला लेने का निर्णय लिया है।

काजल कुमारी/आदित्य आनंद झा

जमशेदपुर की रहने वाली काजल कुमारी को कैट और जैट में सफलता के साथ ट्रेनी एग्जीक्यूटिव का प्लेसमेंट मिला है। बताते चले कि हाल में ही इस बैच के आठ छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट माध्यम से झारखंड मिल्क फेडरेशन ने ट्रेनी एग्जीक्यूटिव पद पर चयन किया है।

इस सफलता पर डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद सहित डॉ एमके गुप्ता, डॉ जगरनाथ उरांव, डॉ आलोक कुमार पांडेय, एसोसिएट डीन (डेयरी टेक्नोलॉजी) डॉ संजय कुमार एवं अन्य सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर की। छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना की है।

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के छात्र काफी मेधावी है। विवि में क्वालिटी एजुकेशन के लिए नियमित शिक्षकों से रिक्त पदों को भरा जाना समय की मांग है। इससे अधिक सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। विवि की गरिमा स्थापित की जा सकेगी।