कोरोना संक्रमित भाई-बहन ने खाया था जहर, घर में मिली थी दोनों की लाश

झारखंड
Spread the love

रांची। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित शर्मा मार्केट के समीप घर में जिन भाई-बहन की लाश मिली थी वे दोनों कोरोना संक्रमित थे। इन दोनों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने के संकेत मिले हैं। इस संकेत को देखते हुए बिसरा को सुरक्षित रखवा दिया गया है। जिसकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) से जांच करवाई जाएगी। एफएसएल रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या दोनों भाई-बहनों ने जहर खाया था। इसी रिपोर्ट के साथ पुलिस आगे की जांच करेगी।

बीते मंगलवार को मृतक दीपांकर राय (35) और उसकी बहन सीता राय (32) की संदेहास्पद परिस्थिति में घर पर ही लाश पड़ी मिली थी। दोनों के पिता एचईसी में कार्यरत सीआईएसएफ हवलदार हैं। धुर्वा स्थित क्वार्टर नंबर बी -II – 372 में दोनों पिता के साथ रहते थे। दोनों भाई बहनों की मौत के बाद सीआईएसएफ जवान पिता पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। उनका कहना था कि बेटे-बेटी की तबीयत पिछले एक सप्ताह से खराब थी। खांसी, सर्दी और बुखार था। दोनों को टाइफाइड हो गया था, घर पर ही आइसोलेट थे। दोनों दवा भी खा रहे थे। कोरोना संक्रमण की आशंका थी, हालांकि कोरोना की जांच नहीं करायी गई थी।