कोरोना का कहर : सीसीएल मुख्‍यालय में नई व्‍यवस्‍था लागू

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की झारखंड स्थित सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रांची स्थित मुख्‍यालय में कोरोना कहर बरपा रहा है। मुख्‍यालय में काम कर रहे कई अधिकारी और कामगार कोरोना से तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रबंधन ने नई व्‍यवस्‍था लागू की है। इसके तहत सीसीएल मुख्यालय में कर्मचारी वैकल्पिक दिन (Alternate Day) काम करेंगे। यह व्‍यवस्‍था 13 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 तक लागू रहेगी। इसका आदेश वरीय प्रबंधक (पी/ए) ने 12 अप्रैल को जारी कर दिया है।

इन उपायों को करने का निर्देश

सीसीएल मुख्यालय के सभी जीएम/एचओडी को रोस्‍टर बनाने की सलाह दी गई है, ताकि सभी अधिकारी और कामगारों को एक सप्ताह में वैकल्पिक दिन पर ड्यूटी में बुलाया जा सके।

बाकी कर्मचारी (अधिकारी/ कामगार) घर से काम करेंगे। वे टेलीफोन और इलेक्ट्रॉनिक संचार के अन्य साधनों पर उपलब्ध रहेंगे।

उपर्युक्त व्यवस्था उन अधिकारी और कामगारों के लिए लागू नहीं होगी, जो इमरजेंसी और एसेंसियल सेवाओं में लगे हुए हैं।

जो कर्मचारी लंबी छुट्टी पर हैं। अनुपस्थित हैं। बीमारी की छुट्टी या पूर्व स्वीकृत छुट्टी पर हैं, उन्हें योगदान देने तक रोस्‍टर ड्यूटी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कर्मियों को किसी भी तरह की छुट्टी की आवश्यकता होने पर उन्‍हें अपने संबंधित जीएम/ एचओडी से पूर्व अनुमति लेनी होगी।

उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से 30 अप्रैल, 2021 (रविवार और छुट्टियों को छोड़कर) तक लागू होगी।