इंडोनेशियाः जावा की रिफाइनरी में भयंकर आग

दुनिया
Spread the love

जावा। इंडोनेशिया के सबसे बड़े तेल रिफाइनरी में से एक बालोनगन रिफाइनरी में सोमवार को भयानक आग लगी। राहत और बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पश्चिमी जावा प्रांत में मौजूद यह रिफाइनरी सरकारी तेल कंपनी पर्टेमिना की है।

स्थानीय समय के अनुसार यह आग आधी रात बाद 12:45 के आसपास लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस अग्निकांड में पाँच लोग घायल हुए हैं। एहतियात बरतते हुए करीब 950 लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। अभी भी कुछ लोग लापता हैं।  

टीवी फुटेज और वीडियो में सोमवार सुबह भी आग की लपटों और धुएं के गुबार को रिफाइनरी के उपर उठता हुआ देखा गया है। स्थानीय मीडिया संगठन मेट्रो टीवी के हवाले से एक व्यक्ति का जिक्र किया है। उसने बताया कि तेल की तेज गंध महसूस की और उसके बाद आग की लपटों की आवाज सुनाई पड़ी।