नगर परिषद में स्‍थाई समिति का गठन, वोटिंग के आधार पर चुने गये वार्ड पार्षद

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। नगर परिषद में स्‍थाई समिति का गठन किया गया। वोटिंग के आधार पर समिति के लिए वार्ड पार्षदों का चयन किया गया। स्थाई समिति के गठन को लेकर शनिवार को नगर परिषद कार्यालय सभाकक्ष में बैठक हुई। इसकी अध्‍यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत ने की।

मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के चयन के लिए वोटिंग करायी जाए। इसके लिए 23 वार्ड पार्षद में से 10 नामों का नॉमिनेशन किया गया। इसमें अशोक रजक, जोर्ज केरकेट्टा, प्रतीक प्रकाश, मनीर अंसारी, गीता देवी, कमलेश कुमार, दिनेश पांडेय, शशि वर्मा, कमला देवी, अनिल उरांव थे। वोटिंग के आधार पर अशोक रजक, प्रतीक प्रकाश मोनी, गीता देवी, जॉर्ज केरकेट्टा एवं मनीर अंसारी विजयी घोषित हुए।

अध्यक्ष अनुपमा भगत, उपाध्यक्ष रउफ अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार एवं नगर परिषद के कर्मियों ने उन्‍हें बधाई दी। उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की।