holi

संभलकर खेलें होली, केमिकल रंगों से बचने के लिए करें ये उपाय

देश धर्म/अध्यात्म नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में होली बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। कोरोना को लेकर कई राज्‍यों में होली खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है। कई राज्‍यों में खेलने की छूट है। इस दिन रंग-गुलाल खेलने का धार्मिक महत्व है। हालांकि इनमें मौजूद केमिकल हमारे बाल और स्किन के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं। ये हमारे बालों की जड़ों और स्किन को आसानी से डैमेज कर सकते हैं। होली पर रंग खेलने से पहले अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो यकीनन ये कैमिकल आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।

कैसे कपड़े पहने : ऐसे कपड़े पहनें, जिससे आपका पूरा शरीर ढक जाएगा। जितना कम रंग शरीर पर लगेगा, छुड़ाना उतना ही आसान होगा।

कोल्ड क्रीम या तेल : शरीर का जो हिस्सा खुला हो, उस पर कोल्ड क्रीम या फिर तेल लगा लें। ऑयली स्किन पर रंग जम नहीं पाएगा। बाद में नहाते वक्त आसानी से छूट जाएगा।

ड्राई लिप्स : होली खेलते वक्त शरीर का तो ख्याल हम रख लेते हैं। होंठ और कान को भूल जाते हैं। होठों और कानों पर लिप बाम या वैसलीन लगा लेंगे तो दोनों सुरक्षित रहेंगे।

स्किन में खुजली-जलन : अगर होली खेलते वक्त शरीर के किसी हिस्से में खुलजी या जलन हो रही है तो तुरंत उस जगह ठंडा पानी डालें। फिर भी जलन बंद नहीं हो रही तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट से जरूर मिलें।

आंखों को नुकसान : सनग्लास या ग्लेयर्स पहनकर होली खेलना एक अच्छा आइडिया है। होली खेलते वक्त कई बार रंग-गुलाल आंख के अंदर तक चले जाते हैं। इनका केमिकल हमारी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए ऐसा होने पर तुरंत आंखों को पानी से धोएं।

बालों को नुकसान : बहुत से लोग चेहरे के साथ-साथ बालों में भी रंग और गुलाल भर देते हैं। होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाएं, ताकि बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल से इन्हें बचाया जा सके।