चीन। अमेरिका और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इसका इजहार दोनों देश प्रतिबंधों के जरिए कर रहे हैं। चीन के कई उत्पादों पर अमेरिका ने अपने यहां बैन लगा चुका है। अब चीनी सेना ने अमेरिकी कंपनी टेस्ला इंक की कारों को बैन कर दिया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का कहना है कि टेस्ला की कारों में लगे कैमरे संवेदनशील डेटा के लिए खतरा हो सकते हैं। इसलिए इनके इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है।
जानकारी के अनुसार, PLA ने कम्युनिस्ट सरकार द्वारा की गई सुरक्षा समीक्षा के बाद यह कदम उठाया है। चीनी अधिकारियों का मानना है कि टेस्ला की कारों में लगे सेंसर आसपास के स्थानों की तस्वीरें रिकॉर्ड कर सकते हैं। इन सेंसर की मदद से यह भी पता लगाया जा सकता है कि कारों को कैसे और कब इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों के अनुसार, सेंसर ड्राइवर के व्यक्तिगत डेटा और उनके फोन में सिंक कांटेक्ट लिस्ट के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं।