विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। नगर निकाय आम निर्वाचन–2026 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त दिनेश यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने चुनाव से जुड़ी सभी अहम जानकारियां मीडिया से साझा की।
उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा नगर परिषद में 21 वार्डों के लिए 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। श्री बंशीधरनगर नगर पंचायत में 17 वार्डों के लिए 30 और मझिआंव नगर पंचायत में 12 वार्डों के लिए 17 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
गढ़वा नगर परिषद में कुल 34,347 मतदाता हैं, जिनमें 17,570 पुरुष एवं 16,777 महिला मतदाता शामिल हैं। श्री बंशीधरनगर नगर पंचायत में 26,946 मतदाता (13,749 पुरुष व 13,197 महिला) और मझिआंव नगर पंचायत में 15,266 मतदाता (7,757 पुरुष व 7,509 महिला) हैं।
उपायुक्त ने बताया कि कि 29 जनवरी से 4 फरवरी तक नाम निर्देशन, 5 फरवरी को संवीक्षा, 6 फरवरी को नाम वापसी, 7 फरवरी को प्रतीक आवंटन, 23 फरवरी को मतदान तथा 27 फरवरी को मतगणना होगी।
उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इस चुनाव में ईवीएम नहीं, बल्कि मतपेटिका एवं मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन व्यय की सीमा गढ़वा नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख व वार्ड पार्षद के लिए 1.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है। श्री बंशीधरनगर एवं मझिआंव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 5 लाख और वार्ड पार्षद के लिए 1.5 लाख रुपये की सीमा तय है।
आदर्श आचार संहिता को लेकर उपायुक्त ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्रों में इसकी घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से संहिता लागू हो चुकी है। उल्लंघन की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वार्डवार पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि धारा 126 एवं सीसीए के तहत कार्रवाई के साथ-साथ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं क्यूआरटी का गठन किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


