धनबाद। केंदुआ कुस्तौर बीएनआर साईडिंग में कार्यरत असंगठित ठेका मजदूरों ने 26 दिनों के काम की मांगों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठप कर दिया है। बीसीसीएल प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपा।
मजदूरों ने अपने पत्र में लिखा है कि यहां के मजदूरों को 26 दिनों का नियमित कार्य देने के लिये प्रबंधन से कई बार केंदुआडीह थाना में वार्ता हुई। प्रबंधन की ओर से मजदूरों की मांगे स्वीकार कर लॉग टर्म का टेंडर होने पर काम देने का आश्वासन दिया गया था।
लॉग टर्म के टेंडर के बाद संवेदक भी नियुक्त कर दिया गया है। इसके बावजूद भी उक्त गरीब मजदूरों का हक मारकर उन्हें नियमित कार्य नही दिया जा रहा है। इससे वे सपरिवार भुखमरी से गुजर रहे है।
बाध्य होकर मजदूरों ने 16 जनवरी से बीएनआर का कोयला डिस्पैच अनिश्चित कालीन के लिए ठप कर दिया है। मजदूरों ने अपने इस आंदोलन की जानकारी बीसीसीएल के वरीय प्रबंधन व जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी है।
मौके पर क्षेत्र संख्या 9 के अध्यक्ष राजेंद्र पासवान, कुस्तौर शाखा सचिव दुखन पासवान, अशोक पासवान, राज कुमार पासवान, माणिक चंद नोनियां, सिया यादव, माणिक चंद पासवान, धर्मेंद्र पासवान, बिपिन राउत, सत्यनारायण पासवान, धनेश्वर भुइयां, मनोहर राउत, सुरेंद्र पासवान, सलाउद्दीन, सामपड़ी देवी, माला देवी, फुला देवी, मुन्नी देवी, सुधा देवी, गीता देवी भी उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


