हेमंत सरकार ने खनिज संपदा को लूटने का बनाया रिकॉर्ड : दीपक प्रकाश

झारखंड
Spread the love

  • मनरेगा में मजदूरी क्यों घटा रही कांग्रेस समर्थित सरकार

रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में खनिज संपदा की हो रही लूट को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्‍होंने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की खनिज संपदा को लूटने और लुटवाने का रिकॉर्ड बना दिया। पूरे प्रदेश में खनिज संसाधनों की अवैध माइनिंग और तस्करी धड़ल्ले से जारी है।

प्रकाश ने कहा कि विगत 31 मार्च को लीज की समाप्ति के बाद भी खानों में खनिजों का उत्खनन होना यह साबित करता है कि इसमें खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और खनन माफियाओं का मजबूत गठबंधन है। पहले भी राज्य के कई जिलों में अवैध उत्खनन में शामिल लोगों की जानें भी जा चुकी है।

सांसद ने कहा कि पुलिस प्रशासन अवैध उत्खनन और तस्करी को रोकने के बजाए उसे बढ़ावा देने में शामिल है। राज्य में रोज सरकार के संरक्षण में करोड़ों रुपये की अवैध उगाही हो रही है। खनिजों की अवैध तस्करी कराने के लिये प्रशासन द्वारा प्रति ट्रक हजारों रुपये की बोली लगाई जाती है। राज्य की संपदा के रक्षक ही भक्षक बन चुके हैं।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि सरकार अविलंब ऐसे अवैध खनन और तस्करी में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें, अन्यथा भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद ने कहा कि मनरेगा योजना पर अपनी पीठ थपथपाने वाले कांग्रेस के ग्रामीण विकास मंत्री मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के बजाए घटा रहे हैं। कोरोना काल मे केंद्र सरकार ने मनरेगा कर्मियों के 12 रुपये मजदूरी बढ़ाई है। राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि घटाकर मजदूरी कम कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सरकार किसान मजदूर विरोधी सरकार है।