रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले के एसपी अजय कुमार जब देर रात सड़क पर उतरे तो हड़कंप मच गया।
इस दौरान एसपी ने मंगलवार की देर रात शहर के चौक-चौराहों पर पहुंच कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।
एसपी ने जिले के प्रमुख और संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कोठार, चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक, कुजू, नया मोड़, नयासराय, रांची रोड और कुजू थाना क्षेत्र में जाकर पुलिस मुस्तैदी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों से बात की। एसपी ने संदिग्ध व्यक्तियों और असामान्य गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
एसपी के आदेश पर रात भर पूरे रामगढ़ जिले के सभी इलाकों में एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।
एसपी ने रात्रि पेट्रोलिंग, वाहन चेकिंग और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान एसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मामले में किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।
उन्होंने दोहराया कि जिले में शांति और सुरक्षा कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा जिले में लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


