गणपत लाल चौरसिया
गुमला। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के बर्राग गांव में शुक्रवार तड़के घर से कुछ दूरी पर स्थित अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे एक छात्र का शव लटका मिला। मृतक की पहचान इंटर महाविद्यालय टाना भगत, घाघरा के 17 वर्षीय छात्र मुकेश उरांव, पिता सीता उरांव, के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 3 बजे की है।
सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस सब-इंस्पेक्टर शंकर कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उपस्थित लोगो से पूछताछ करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पतल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौप दिया। घाघरा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक के परिजन अजय उरांव ने बताया कि मुकेश उरांव अपने दोस्तों के साथ 1 जनवरी को पिकनिक मनाने गया था। पिकनिक से लौटने के बाद उसने रात का खाना खाया। किसी दूसरे के घर में सो गया था। सुबह करीब 3 बजे वह उठा। अमरूद के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।
हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। लोग दबी जुबान में प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर कर रहे हैं। मुकेश अपने चार भाई-बहनों में से एक था।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


