सेमरी गांव में 6 रजब का परंपरागत जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

बंजारी (बरडीहा)। गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बंजारी पंचायत के सेमरी गांव में 6 रजब पर शनिवार को परंपरागत रूप से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस नवजवान कमेटी के नेतृत्व में शांति, अनुशासन और भाईचारे के वातावरण में संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान गांव में अमन-चैन, आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।

जुलूस की अगुवाई नवजवान कमेटी के सदर साबिर अंसारी एवं डॉ. शमशीर अंसारी ने की। जुलूस गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरा, जहां ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया।

इस अवसर पर कमेटी के खजांची डॉ. एज़ाज़ अंसारी एवं फैयाज अंसारी ने कहा कि 6 रजब का यह जुलूस हर वर्ष आपसी भाईचारे और हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में निकाला जाता है। सेमारी गांव हमेशा से सामाजिक सौहार्द, आपसी सम्मान और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है, जहां सभी समुदाय मिल-जुलकर हर पर्व और परंपरा को मनाते हैं।

जुलूस में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर कमेटी की ओर से सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK