जमशेदपुर। वर्ष 2020-2021 के वार्षिक बोनस भुगतान के लिए टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच 18 अगस्त को एक समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ सेटलमेंट) पर हस्ताक्षर किये गये। कंपनी के सभी डिवीजन और यूनिटों के पात्र कर्मचारियों के लिए यह समझौता लागू होगा। इसके तहत 270.28 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा।
इसमें से ट्यूब सहित जमशेदपुर के विभिन्न डिवीजनों को 158.31 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। देय न्यूनतम और अधिकतम वार्षिक बोनस क्रमशः 34,920रुपये और 3,59,029रुपये होगा।
सीईओ व एमडी टीवी नरेंद्रन, वाईस प्रेसिडेंट (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल और अन्य वरीय अधिकारियों ने प्रबंधन की ओर से हस्ताक्षर किये। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, महासचिव सतीश कुमार सिंह और अन्य पदधारियों ने यूनियन की ओर से हस्ताक्षर किये।
इसके अलावा, आज स्टील कंपनी, इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन (आईएनएमडब्ल्यूएफ) और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमएस) के बीच एक समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट) पर भी हस्ताक्षर किए गए। कोल, माइंस और एफएएमडी में वार्षिक बोनस के रूप में लगभग 78.04 करोड़ रुपये का होगा।
वीपी (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल, वीपी (रॉ मैटेरियल्स) डी बी सुंदर रामम, जीएम (झरिया) संजय रजोरिया, जीएम (वेस्ट बोकारो) मनीष मिश्रा, जीएम (ओएमक्यू) अतुल भटनागर ने प्रबंधन की ओर से हस्ताक्षर किये। आरसीएमएस व आईएनएमडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष कुमार जय मंगल सिंह, सचिव संतोष महतो, अध्यक्ष, आरसीएमएस, वेस्ट बोकारो कोलियरी महेश प्रसाद, महासचिव नोआमुंडी मजदूर यूनियन जीटी रेड्डी और झरिया, वेस्ट बोकारो, ओएमक्यू एवं एफएएमडी में कोलियरी के अन्य सभी अध्यक्षों और महासचिवों ने कर्मचारियों की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किये।
टाटा स्टील और टिस्को मजदूर यूनियन के बीच आज एक और समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ सेटलमेंट) पर हस्ताक्षर किये गये। ग्रोथ शॉप के लिए वार्षिक बोनस का भुगतान लगभग 3.24 करोड़ रुपये है। समझौते पर अवनीश गुप्ता, वीपी (टीक्यूएम ऐंड ईऐंडपी), अत्रेयी सान्याल, वीपी (एचआरएम) और अन्य वरीय अधिकारियों ने प्रबंधन की ओर से हस्ताक्षर किए, जबकि यूनियन की ओर से राकेशवर पांडे, अध्यक्ष, टिस्को मजदूर यूनियन, आदित्यपुर, शिव लखन सिंह, महासचिव, टिस्को मजदूर यूनियन और अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किये।