पिठोरिया। झारखंड सरकार द्वारा संचालित “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पिठोरिया पंचायत भवन में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिकता के साथ मंईयां सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या विवाह योजना, लक्ष्मी बाई आवास योजना, राशन कार्ड अपडेट, किसान पंजीकरण सहित कई योजनाओं के फ़ॉर्म भरे गए।
सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ पंचायत भवन परिसर में जुटी रही। विशेष रूप से मंईयां सम्मान योजना के लिए महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली। महिलाओं ने बताया कि इस योजना से आर्थिक सहायता मिलने से उन्हें बड़ी सहूलियत मिलेगी।
शिविर के दौरान पंचायत के कई ग्रामीणों ने आवास योजना के वितरण को लेकर नाराज़गी जताई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अबुआ आवास योजना उन्हीं को दिया जाता है, जिनके पास कमीशन देने के लिए पैसा होता है। असली गरीब परिवारों की अनदेखी की जाती है। जिन परिवारों को घर की सख्त ज़रूरत है, उन्हें सूची से बाहर रखा जाता है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन सही जांच करे तो गांव में कई ऐसे परिवार हैं, जो खुले में या टूटे-फूटे घर में रह रहे हैं। हालांकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है।
शिविर में पहुंचे संबंधित विभागों के अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनीं। कहा कि सभी आवेदनों की जांच कर योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के साथ योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आवास योजना की शिकायतों की भी जांच की जाएगी।
पिठौरिया पंचायत की महिलाओं ने कहा, “इस तरह का शिविर हर महीने होना चाहिए, ताकि सामान्य लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।”
शिविर में 600 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। 300 से अधिक महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन किया। लगभग 150 लोगों ने आवास योजना से संबंधित शिकायतें दर्ज कीं।
कार्यक्रम में पिठोरिया पंचायत की मुखिया मुन्नी मुंडा ने सभी के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


