प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया। स्थानीय युवाओं का एक जत्था स्वांग हवाई अड्डा की लगातार सफाई अभियान में जुटे हैं। युवाओं का कहना है कि हवाई अड्डा जैसी साफ-सुथरी जगह पर कुछ आसामाजिक तत्व ने दारू का अड्डा बना दिया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
बता दे कि इस हवाई अड्डा में लोग इवनिंग और मॉर्निंग वॉक कर अपना स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। कई युवा दौड़ की प्रैक्टिस कर विभिन्न संस्थानों में अपनी-अपनी किस्मत आजमाएं और कुछ ने नौकरियां भी पाई है। हालांकि कुछ दिनों से यहां शरारती तत्वों द्वारा काफी जगह को गंदा कर दिया गया था। यहां शराब पीकर बोतल फोड़ देना, गंदगी कर देना आम हो गया था। जगह-जगह जंगल और झाड़ियां हो गई थी।
इसे देखकर स्थानीय युवाओं ने पिछले एक सप्ताह से संकल्प लेकर श्रमदान कर पूरे हवाई अड्डे को साफ कराया। कई समाज सेवकों से संपर्क कर ग्रास कटिंग और जेसीबी लेकर साफ सफाई कराया। लगातार 7 दिनों से युवाओं का जत्था इस कार्य में लगा है। राहुल यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता इसमें सहयोग कर रहे हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


