रांची। बीआईटी क्रिकेट लीग-2025 का प्रथम मुकाबला विक्ट्री टाइटन और अरेंजर वारीरियर्स के बीच बेहद ही रोमांचक रहा। विक्ट्री टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। डॉ विनय कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार 28 रन बनाए। अरेंजर के अजय खलखो ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट मात्र दस रन देकर लिए। ब्रजेश मिश्रा ने अपनी टीम के लिए शानदार 3 कैच पकड़ा। विपक्षी टीम को बड़ा रन स्कोर बनाने से रोक दिया।
लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी अरेंजर वारीरियर्स के कप्तान कुमार रजनीश ने धैर्य पूर्वक खेलते हुए डॉ धीमन के साथ बहुत ही शानदार तरीके से 13 ओवर में ही मैच जीत लिया। डॉ धीमन को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक की निदेशक डॉ विजया लक्ष्मी ने बल्लेबाजी और डॉ राकेश चद्र झा ने गेंदबाजी कर एक महीने तक चलने वाली लीग की शुरुआत की। डॉ विजया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से शारीरिक ऊर्जा का निर्माण होता हैं, जो स्वस्थ रहने के लिए प्रेरणा का कार्य करता है।
इस मौके पर डॉ सतीश कुमार, बीआईटी मेसरा लालपुर के प्रभारी डॉ डीके मलिक, खेल संयोजक डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अभिजीत मुस्तफी शामिल हुए। प्रतियोगिता में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
आयोजन समिति के चिरंजीवी, प्रमोद कुमार, मनोज गिरी, राकेश कुमार, अजय डॉ अमित तिवारी आलोक, राम महल सहित काफी संख्या में दर्शक के रूप में बीआईटी परिवार उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


