विजिलेंस अवेयरनेस कैंपेन के अंतर्गत स्वास्थ्य अभियान का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। विजिलेंस अवेयरनेस कैंपेन-2025 के अंतर्गत सीसीएल मुख्यालय के दरभंगा हाउस, गांधीनगर और जवाहर नगर के सफाई कर्मियों के लिए दरभंगा हाउस के डिस्पेंसरी में तीन दिवसीय स्वास्थ्य अभियान आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति जागरुकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना था।

अभियान में गांधीनगर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लाभार्थियों को व्यक्तिगत परामर्श दिया। उनकी स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया। सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इस दौरान हीमोग्लोबिन मापन, ब्लड शुगर मापन और उच्च रक्तचाप (हाईपरटेंशन) स्क्रीनिंग जैसी स्वास्थ्य जाँचें भी की गईं, ताकि कर्मियों की नियमित स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सके।

पहले दिन 57, दूसरे दिन 61 और तीसरे दिन 42 लाभार्थियों ने विशेषज्ञों की चिकित्सीय सलाह ली। कुल 160 लाभार्थियों ने इस तीन दिवसीय स्वास्थ्य अभियान का लाभ उठाया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK