चाईबासा। चाईबासा के हाटगम्हरिया साप्ताहिक बाजार से वापस जाने के दौरान कुईड़ा जंगल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर ट्रेलर के साथ सवारी गाड़ी की आमने—सामने जोरदार टक्कर में सवारी गाड़ी के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
मृतकों में चालक चन्द्रमोहन हेम्ब्रम, रामो हाईबुरू, कैरा सिंकु शामिल हैं। घायलों में गोपाल सिंकु की हालत बेहद गंभीर बताई जाती है। हाटगम्हरिया सप्ताहिक बाजार से वापस माईन्स करंजिया के चिनीभाई जाने के दौरान हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईड़ा जंगल में दोपहर करीब 12 बजे यह दुर्घटना हुई।
सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर और हाटगम्हरिया पुलिस ने एंबुलेंस से आनन फानन में सभी घायलों को कुमारडुंगी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि जगन्नाथपुर प्रखंड की छोटामुहुलडिया पंचायत के रधुनाथपुर टोला महालीबुरु से सभी लोग कमांडर जीप में बैठकर हाटगम्हरिया बाजार गए हुए थे।
बाजार करने के बाद सभी वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान वन विभाग के नर्सरी के सामने एक ट्रेलर और कमांडर जीप के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें जीप में बैठे सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान जीप के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK



 
						 
						