मध्य विद्यालय के विद्यार्थी पाये गये कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमिया स्थित मध्य विद्यालय कुरपनिया में कक्षा 8 में अध्ययनरत दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इससे हड़कंप मच गया। इसके बाद विद्यालय को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर विद्यालय को बंद किए जाने की सूचना दी है।

पत्र में कहा है कि 16 मार्च को कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं की कोविड-19 की जांच स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा की गई थी। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद मध्य विद्यालय को बंद करने का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोहर मेहरा ने कहा कि जो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके परिजनों को भी पूरी सावधानी बरतनी का निर्देश दिया गया है।

प्रधानाध्‍यापक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन विद्यार्थियों की निगरानी कर रही है। विद्यालय आने वाले सभी बच्चों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस पालन करने का भी निर्देश दिया गया है।