सीएमपीडीआई में त्रैमासिक सतर्कता जागरुकता अभियान का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने त्रैमासिक सतर्कता जागरुकता अभियान 2025 का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से अपने कर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर की। इस वर्ष का सतर्कता जागरुकता अभियान 18 अगस्त से 17 नवंबर, 2025 तक ‘सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी’ विषय पर मनाया जाएगा।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, महाप्रबंधक (सतर्कता) अमरेश कुमार, अन्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरीय अधिकारी, कर्मचारी भौतिक और हाइब्रिड मोड में उपस्थित होकर सत्यनिष्ठा की शपथ ली।

इसके पूर्व सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार अपने सम्बोधन में सतर्कता जागरुकता अभियान की आवश्यकता, महत्व और केंद्रित क्षेत्र जैसे लंबित शिकायतों एवं लंबित मामलों का निपटान, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, परिसम्पत्ति प्रबंधन और डिजिटल पहल पर प्रकाश डाला।

उन्होंने अपने कर्मियों तथा सभी हितधारकों के लिए रक्त शिविर, स्वास्थ्य शिविर, पौधारोपण अभियान, सीएमपीडीआई के कमांड क्षेत्रों के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए रचनात्मक/सृजनात्म्क गतिविधियों के आयोजन जैसी गतिविधियों पर बल दिया। 

मनोज कुमार अपने सम्बोधन में इस बात पर जोर दिया कि सतर्कता, ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा किसी खास अवसर तक सीमित न होकर, रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरुकता अभियान इस सतत् प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। साथ ही, कर्मियों से कार्यकुशलता और सतत् विकास के लिए पारदर्शिता, प्रौद्योगिकी और जवाबदेही को अपनाने का आह्वान किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK