
- भंडारे में जुटे समाजसेवी और जनप्रतिनिधि
चक्रधरपुर। सावन माह की तीसरी सोमवारी को महादेशाल धाम की यात्रा पर निकले कांवरियों की सेवा के लिए चक्रधरपुर के समाजसेवी राजू प्रसाद कसेरा के नेतृत्व में सोनुवा प्रखंड के निश्चिंतपुर में रविवार को सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा और समर्पण के साथ लगाया गया।
शिविर में कांवरियों के लिए नि:शुल्क भंडारे की व्यवस्था की गई थी। साथ ही चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं भाजपा नेता धीरज साव द्वारा कांवरियां मार्ग पर बोल बम कांवरियों के लिए सूखा मेवा, फल और टाटा ग्लूकोस जैसी ऊर्जा युक्त सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं, जिससे यात्रा में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। भंडारे में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड और भाजपा नेता पवन शंकर पांडेय समेत कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।
इस सेवा शिविर को सफल बनाने में त्रिभुवन विश्वकर्मा, राजू शर्मा, भानु साव, पप्पू साव, सुरेश गुप्ता, मदन विश्वकर्मा, मोहन यादव, छोटका साव, रमेश साव, रामसेवक साव, राजेश गुप्ता, जोगी प्रसाद, कबीर पांडेय, आशीष वर्मा, दिलीप दत्ता, बनमाली प्रधान और बाबूलाल मांझी सहित अन्य कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK