- रातू, दलादली, पंडरा और दशम फॉल क्षेत्र में की गई जांच
रांची। रांची जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने 22 जुलाई, 2022 को रातू, दलादली, पंडरा एवं दशम फॉल क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया। सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे जांच की गई। इस दौरान तक व्यावसायिक वाहनों के टैक्स डिफॉल्टर्स,ओवरलोडेड, पोलूशन परमिट और दो पहिया वाहनों के हेलमेट, तीन सवारी एवं अन्य वाहन संबंधी कागजातों की जांच की गई।
62 वाहनों से वसूला गया जुर्माना
वाहन जांच के दौरान 235 वाहनों की जांच की गई। कार्यालय के कर्मी द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। इस क्रम में 62 वाहनों (मालवाहक, हाइवा, दो पहिया) से 6,92,765.00 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
टैक्स फेल वाहन किया गया जब्त
जांच के दौरान तीन वाहनों का टैक्स फेल पाया गया। ऐसे वाहनों को जब्त कर रातू एवं दशम फॉल थाना में रखा गया है।
रोड टैक्स माफी के लिए करें आवेदन
परिवहन विभाग द्वारा कोविड-19 में अपरिचालित परिमटधारी बस एवं स्कूली बसों को रोड टैक्स माफी के लिए ऑनलाइन आवेदन https//spermit.jharkhand.gov.in के माध्यम से स्वीकार किये जा रहे हैं। साथ ही झारखंड गठन के बाद से निबंधन वैध परमिटधारी व्यवसायिक वाहनों का बकाया रोड टैक्स के अर्थदंड की माफी के लिए भी आवेदन ऑनलाईन किये जा सकते हैं।
सभी कागजात अद्यतन रखें
कर माफी एवं अर्थदंड माफी आवेदन 14 अगस्त, 2022 तक ऑनलाईन स्वीकार किये जाएंगे। इसके बाद कोई भी आवेदन ऑनलाईन अथवा ऑफलाइन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। साथ ही सभी वाहन स्वामियों को निर्देश दिया गया है कि वाहन का परिचालन करते समय सभी कागजात अद्यतन रखें।