
- सप्ताहिक कार्यक्रम पंचाइत कर गोइठ में बोले उपायुक्त
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद ने साप्ताहिक कार्यक्रम “पंचाइत कर गोइठ” के तहत जिले के मुखियाजनों से सोमवार को संवाद स्थापित किया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त ने विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं से बातचीत कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया। उनके क्षेत्र की समस्याओं से स्वयं भी वे अवगत हुए।
उपायुक्त ने मुखियाजनों से बात करते हुए कहा कि अभी पीएम फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन चल रहा है। अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 तक निर्धारित है। जिन किसानों केसीसी ऋण ले रखा है, उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
अन्य इच्छुक किसान मात्र एक रुपये की टोकन मनी देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आवेदन पीएम फसल बीमा योजना के पोर्टल, एचडीएफसी बैंक, नजदीकी प्रज्ञा केंद्र और फसल बीमा केंद्र में जाकर किया जा सकता है। योजना का लाभ दिए जाने से संबंधित शर्तों व अन्य जानकारी जिला सहकारिता कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उपायुक्त ने कहा कि सभी गांवों में किसान उत्पादक का गठन करें।
उपायुक्त ने कहा कि अभी स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 चल रहा है। सभी पंचायत के मुखिया बढ़-चढ़ इसमें भाग लें। इससे जिला की रैंकिंग में मदद मिलेगी। गांवों में शौचालय के इस्तेमाल को बढावा दिया जाय। लोगों को इसके लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त ने सभी मुखियाओं से अपने-अपने पंचायत में जल कर समिति का गठन करने, आंगनवाड़ी केंद्रों को नियमित खुलवाने व वहां मिलनेवाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, गांवों में लागू मनरेगा योजनाओं को जल्द निष्पादित कराने, सीएम पशुधन योजना के स्वीकृत लाभुकों का पशु शेड स्वीकृत किये जाने, समय से फसल बीज वितरण कराये जाने, पंचायत भवनों व आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
आज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, परियोजना निदेशक आइटीडीए सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव आदि शामिल हुए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK