
- बारिश की वजह से कीचड़ व जलजमाव वाले पथों को ठीक करने का निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की वजह से पथों में कीचड़ व जलजमाव की स्थिति को दूर करने को लेकर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने पथ निर्माण से संबंधित सभी विभागों के साथ 12 जुलाई को बैठक की। इसमें उपायुक्त ने विभिन्न माध्यम से प्राप्त कीचड़मय व जलजमाव वाली सड़क की शिकायत की बिंदुवार समीक्षा की। सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को उन पथों में स्टोन-डस्ट व बालू भराव कर समतल करने का निर्देश दिया।
नगर परिषद प्रशासक को शहरी क्षेत्र में पावरगंज से बीएस कॉलेज स्टेडियम तक और पावरगंज से सदर अस्पताल तक के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाये जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही, पावरगंज से सदर अस्पताल तक दोनों ओर नालियों को ढंके जाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि आमजनों को लगातार बारिश की वजह से पथों पर आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर त्वरित कोई ठोस कदम नहीं उठाना आपकी संवेदनहीनता को दर्शाता है। इसलिए संवेदनशील होकर कार्य करें। आमजनों को परेशानी से मुक्ति दिलाएं।
आज की बैठक में प्रशासक नगर परिषद, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल, एनएच आदि के अभियंता उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK