आईसीएआई रांची शाखा ने सीए परीक्षा में सफल छात्रों का किया सम्मान

झारखंड
Spread the love

रांची। आईसीएआई की रांची शाखा ने मई-2025 में सीए फाइनल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सोमवार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

इस अवसर पर रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की यह उपलब्धि ना केवल आपके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि यह रांची शाखा के लिए भी गर्व का विषय है।

समारोह में उपाध्यक्ष सीए सीए अनीश जैन, सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल,  कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेन्दर भारती,  सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष ऋषि बरुवा, सचित अक्षत कुमार और कोषाध्यक्ष कनक विजयवर्गीय, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

सीए इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा की सफलता दर में रांची शाखा के छात्रों ने इस वर्ष सराहनीय प्रदर्शन किया है। शाखा ने छात्रों की सफलता में योगदान देने के लिए उनके अभिभावकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK