सुनील कमल
हजारीबाग। संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो को निलंबित कर दिया गया है। उनपर वितीय अनियमितता के आरोप लगे हैं। सिंडिकेट की 167वीं बैठक में लिये गये फैसले फैसले के आलोक में उनपर यह कार्रवाई की गई।
बुधवार को कुलपति के साथ हुए सिंडिकेट की बैठक में कुलसचिव डॉ बंशीधर रुखयार, सिंडिकेट सदस्य डॉ चंद्रशेखर सिंह, प्रति कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा, अभय सिन्हा, रुफीना तिर्की एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।
कुलपति डॉ मुकुल देव ने सभी की सहमति से फैसले पर अपनी मुहर लगाई। कुलपति ने डॉ जीआर दास को संत कोलंबस कॉलेज का नया प्राचार्य बनाया है। इस कार्रवाई के बाद हलकों में चर्चा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन और भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक फैसले लेगा।