विवेक चौबे
गढ़वा। सोन और कोयल नदी में तटबंध निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। इस मद की राशि भी आ चुकी है। उक्त बातें विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी भीम बराज अप्रोच रोड के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में कही। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत अंतर्गत मझिआंव सुन्डीपुर मेन रोड से भीम बराज तक कालीकरण सड़क का शिलान्यास हुआ।
विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, पंचायत मुखिया ललित बैठा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। जिला अनाबद्ध योजना से 62.15 लाख की लागत से 670 मीटर कालीकरण सड़क का निर्माण होना है। इम्प्रिक कंस्ट्रक्शन के द्वारा सड़क का निर्माण किया जाएगा।
विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह सड़क का निर्माण कार्य शुरू करते हुए मैं बहुत खुश हूं। लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। कांडी प्रखण्ड की और कई सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इनमें 2.10 किलोमीटर लम्बी टी 03 से खुटहेरिया तक पथ सुदृढ़ीकरण, 2.65 किलोमीटर लम्बी पीडब्ल्यूडी पथ संख्वा मोड़ से सेतो मोड़ नहर तक, 3.72 किलोमीटर लंबी टी01 से रामबान्ध तक, 2.38 किलोमीटर लम्बी एल 035 से डेमा तक, 2.93किलोमीटर लम्बी एल027 से सबुआ तक और 1.74 किलोमीटर लम्बी एल 023 से कोवाड़ी तक सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा।
विधायक ने कहा कि बनकट से सुंडीपुर की सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। भलुही मोड़ से करकटा, बहेरा होते चेचरिया तक पथ सुदृढ़ीकरण का निर्माण होगा। सोन नदी से खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है, जिससे किसानों को सुविधा होगी।
राणाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा के भंडरिया गांव की सड़क का निर्माण कराने की मांग पर विधायक ने जेई सरयू राम को उक्त सड़क का एस्टीमेट बनाकर देने के निर्देश दिए। मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय ने किया।
मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, सुदामा प्रसाद सिंह, लव कुमार सिंह, मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, मनिकांत सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, संतोष सिंह, लखन चन्दवंशी, दुलारी शर्मा, ललन सिंह, ललित बैठा, रविन्द्र चन्दवंशी, लल्लू साव, बब्लू उपाध्याय, भरत मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।