
रांची। सीएमपीडीआई के खेल मैदान में आज 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ। शिविर के समापन के अवसर पर कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती रूपाली गुप्ता ने सभी प्रशिक्षक और प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया। मौके पर श्रीमती गुप्ता ने प्रशिक्षक, अभिभावक और प्रशिक्षणार्थियों के सहभागिता एवं समर्पण की सराहना की।
श्रीमती गुप्ता ने इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को जीवन में सफल होने की कामना करते हुए कहा कि धूप में कठिन परिश्रम करके इन सभी बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण को बच्चों द्वारा अपने दैनिक जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। इससे बच्चे न केवल शारीरिक एवं मानसिक रूप से तनदुरूस्त बल्कि अपने जीवन में स्व-अनुशासित रहेंगे।
इस शिविर में प्रतिदिन सुबह 5.30 से 8 बजे तक 3 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के लगभग 200 बच्चों को मास ड्रिल, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, कैरम एवं कराटे का प्रशिक्षण दिलाया गया। सीएमपीडीआई के विभागीय खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक सीबी सोनार, सरफराज अहमद, सुश्री विक्टोरिया कुजूर, पीएन सिंह, गणेश मिस्त्री, सुनेम आईन्द, आनंद प्रकाश, विजय कुमार, ओंकार पासवान एवं उनके सहायक अमन, सुश्री राजश्री आदि ने बच्चों को प्रशिक्षण दिलाया।
अंत में संस्थान के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय कडम्बार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि इस शिविर के सफल आयोजन में बच्चों के अभिभावकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK