एक ही जमीन की दो-दो रैयतों के नाम से कटी रसीद, मिली शिकायत

झारखंड
Spread the love

  • अपनी जिम्मेदारियां समझें पदाधिकारी : उपायुक्त
  • दाखिल खारिज के लंबित मामलों की स्थिति सुधारें
  • बैठक में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे अंचल अधिकारी
  • पलामू उपायुक्त ने की राजस्व से संबंधित समीक्षा

पलामू। उपायुक्त समीरा एस० ने राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक 4 जून को समाहरणालय सभागार में की। उन्होंने राजस्व संग्रहण एवं राजस्व मामलों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी लक्ष्य का ठीक से असेसमेंट करते हुए, लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व संग्रहण की दिशा में अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को राजस्व से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामले आम नागरिकों के हितों से सीधे जुड़े होते हैं। इसलिए इससे संबंधित मामलों का निष्पादन निर्धारित समयावधि में किया जाना आवश्यक है।

उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि से जुड़े दाखिल खारिज, सीमांकन, रसीद कटाने आदि से ही संबंधित आ रहे हैं। एक ही भूमि का दो-दो रैयतों के नाम से रसीद कटने की भी शिकायत मिली है। ऐसे में अंचल अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें। ठीक से कर्तव्य निर्वहन करना सुनिश्चित करें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हिदायत करें। लापरवाही या अनदेखी नहीं करें। ऐसे कृत्य में किसी की संलिप्तता पाई गई, तो भविष्य में समस्या होगी। भूमि संबंधी विवाद नहीं हो इसके लिए सक्रियता से कार्य करें। 

उपायुक्त ने तत्परता के साथ भूमि संबंधी मामलों का निराकरण करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से हिदायत दिया कि कार्य में किसी तरह की बाधा या विलंब नहीं होनी चाहिए। इससे संबंधित शिकायत आती है, तो  आप खुद समझेंगे।

उपायुक्त समीरा एस० ने दाखिल खारिज एवं भूमि सीमांकन के लंबित मामलों का निष्पादन कर स्थिति में सुधार लाने का सख्त आदेश दिया। उन्होंने अंचल अधिकारियों से एक-एक कर अंचल से संबंधित कार्यो की अद्यतन स्थिति से अवगत हुई। भूमि संबंधी लंबित आवेदनों पर अंचल अमीन के साथ बैठक कर उचित निर्णय लेने का आदेश भी दिया। उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने एवं पूर्व तैयारी कर बैठक में भाग लेने का सख्त निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK