
रांची। डॉ लालचंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्थान द्वारा लेक रोड पश्चिम स्थित स्थानीय फूल बाबा आश्रम में आयोजित एक्यूप्रेशर सह चुंबकीय चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, विशिष्ट अतिथि चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा एवं संस्थान के अध्यक्ष रामा शंकर बगड़िया ने किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि कि आज एलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली के साथ-साथ अन्य भारतीय चिकित्सा प्रणाली का भी प्रचार-प्रसार हो रहा है। एक्यूप्रेशर भी एक भारतीय पुरातन चिकित्सा विधि है। इस चिकित्सा पद्धति से रोगी को लाभ भी हो रहा है।
अध्यक्ष रामा शंकर बगड़िया ने संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। अभी तक 34 एक्यूप्रेशर सह चुंबकीय प्रशिक्षण शिविरों द्वारा (प्रशिक्षक डॉ संतोष कुमार झा) 843 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में 20 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा दी। सभी उत्तीर्ण हुए। सुश्री वर्षा जालान ने प्रथम, केशव वर्मा ने द्वितीय, सुरोजित दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनको मेडल एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में डॉ संतोष कुमार झा, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप कुमार चौधरी, डॉ प्रतिमा सिन्हा, डॉ रेखा देवी, मीरा कुजूर, अजीत कुमार आदि ने सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर संस्थान के थैरेपिस्ट कृष्ण कुमार पाड़िया, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ दीपक कुमार, आलोक वर्मा, गिरीश गोकुलका, निखिलेश कुमार, श्रीकांत कुमार, रेखा लाल, विकास टिबडेवाल, रीना सुरेका, बिमल कुमार जैन, निशा देवी, डोली वर्मा, चंद्रकला पाड़िया आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK